उदीयमान भुवन भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चैती छठ संपन्न

 


खूंटी, 15 अप्रैल (हि.स.)। नेम निष्ठा और लोक आस्था का महापर्व चैती छठ सोमवार को उदीयमान भुवन भास्कर को दूसरा अर्घ्य प्रदान करने के साथ संपन्न हो गया। जिला मुख्यालय के साहू तालाब, राजा तालाब, चौधरी तालाब, तजना नदी, कोरो नदी और छाता नदी में छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान सूर्य को दूध और गंगाजल का अर्घ्य प्रदान कर भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा-अर्चना और हवन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के लिए विभिन्न नदियों और सरोवरों में तड़के पांच बजे से व्रतियों और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल