चैनपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
पलामू, 18 जून (हि.स.)। चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी ननफुलिया में पंचायत सचिवालय से सटे मध्य विद्यालय के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक को तीन से चार गोली मारी गयी है। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत पाया।
युवक की पहचान चैनपुर के अस्पताल चौक टाड़ मुहल्ला निवासी स्व. राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार उर्फ बिल्ला कमलापुरी (22) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान एवं घटना का कारण जानने में जुटी है। युवक चोरी एवं लूट के मामले में जेल जा चुका है।
घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है। बताया जाता है कि विवेक कुमार उर्फ बिल्ला कमलापुरी समेत कई युवक कंकारी ननफुलिया में पंचायत सचिवालय से सटे मध्य विद्यालय की ओर घूमने गए थे। सीएनजी टेम्पो एवं बाइक में सभी सवार थे। अचानक विवेक कुमार उर्फ बिल्ला कमलापुरी को गोली मार दी गयी। गोली मारने के बाद टेम्पो एवं बाइक से सारे लोग भाग निकले।
सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा टीम बनाकर मामले की जांच में जुट हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप