रामगढ़ में जनगणना 2027 की होगी शुरुआत, कोषांग गठित

 


रामगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। भारत की जनगणना 2027 की शुरुआत हो चुकी है। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने रामगढ़ जिले में जनगणना कराने के लिए कोषांग का गठन कर दिया है। जिला जनगणना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि को बनाया गया है। जिला स्तरीय जनगणना कोषांग में कुल 23 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा तकनीकी सेल के कार्यों के निष्पादन के लिए चार पदाधिकारी रखे गए हैं। फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षित करने हेतु दो मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि को नोडल पदाधिकारी सह जिला जनगणना पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दीप्ति प्रियंका कुजूर को अपर जिला जनगणना पदाधिकारी सह जनगणना कोषांग पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत को प्रभारी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शंकर प्रसाद सिंह और सतीश कुजूर को जनगणना के सभी कार्यों का संपादन का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा इस कोषांग में विपुल चौधरी, अतुल कुमार सिंह, ब्रजेश कमार, सूर्योदय कमार बेदिया, प्रमोद प्रकाश सिंह, जनार्दन महतो, मुकुल प्रसाद, मनोहर करमाली, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, तरुण कुमार, नयन गोस्वामी, खिरोधर महतो, सतीश कुमार, राजेन्द्र महतो, गुलाबी देवी, अजीत कुमार साहू, पूनम देवी को शामिल किया गया है।

तकनीकी सेल में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, बीरेंद्र प्रसाद, अपर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी मनीष चाहर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजदीप कुमार राम, कंप्यूटर ऑपरेटर चंचल कुमारी को रखा गया है। वहीं फिल्ड ट्रेनर को प्रशिक्षित करने के लिए मनीष चाहर और बीनेश्वर महतो को मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्ति किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश