सात युवकों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

 




दुमका, 20 मई (हि.स.)।नगर थाना क्षेत्र के युवक को अपहरण कर घर में बंधक बनाकर मारपीट करने एवं पानी मांगने पर जबरन पेशाब पिला देने के मामले में जमीन कारोबारी जयपाल राउत उर्फ शिशुपाल राउत समेत सात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मामले में आरोपित जमीन कारोबारी जयपाल राउत उर्फ शिशुपाल राउत, भाई शंभू राउत उर्फ ठेकू, चिंटू हरि, मंटू ओझा, संजय चालक, आदित्य चौरसिया एवं आनंद प्रकाश के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज हुआ।

पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जांच में जुट गई है। यह कार्रवाई पीड़ित विपिन यादव की पत्नी शीला देवी के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दिए आवेदन में शीला देवी ने आरोप लगाया है कि विगत 11 मई 2024 को शिशुपाल के सहयोगी चिंटू हरि ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर विपिन यादव को पीटा और स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर महुआडंगाल स्थित शिशुपाल राउत के घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया, जहां उसके पति के साथ मारपीट की गई। पति ने जब कारोबारी से पीने के लिए पानी मांगा तो कारोबारी ने उसे जबरन पेशाब पीला दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं लोहे के रड से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी। पूरे वारदातों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। वायरल के फुटेज में यह बात कहते हुए पाया गया कि जिस तरह से ललन झा को काटा था, उस तरह से तुम्हें भी काटेंगे। आरोप लगाया है कि शंभू राउत उर्फ ठेकू ने अपने हथियार (बंदूक) विपिन यादव के कमर में लगाकर मुफस्सिल थाना पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

मुफस्सिल थाना पुलिस ने पूरे मामले की गहन छानबीन की और बाद में युवक विपिन यादव को बॉंड भरवाकर 48 घंटे के अंदर छोड़ दिया था। इस मामले में मुफस्सिल थाना की पुलिस का कहना था कि पूरे मामले की तफ्तीश के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह के बाद पीड़ित की पत्नी ने नगर थाना की पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज