रोजगार मेले में 60 अभ्यर्थियों का चयन
देवघर, 13 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शनिवार को देवघर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में स्थानीय 10 नियोक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। मेला में 143 लोगों को शॉटलिस्टेड कर अंतिम रूप से 60 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। यह जानकारी उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया। विज्ञप्ति में कहा गया कि रोजगार मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना और उद्योगों एवं योग्य उम्मीदवारों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है। नियोजनालय की ओर से समय-समय पर रोजागार मेला का आयोजन किया जाता है ताकि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सके। मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कौशल, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar