सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में लगाया गया शिविर

 


खूंटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। प्रखंड के वरीय पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिविर में आए लोगों को आवेदन देकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में प्रत्येक दिन निर्धारित अवधि के अनुरूप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजनों को योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाना है। ठंड को देखते हुए कम्बल, धोती-साड़ी लूंगी, स्कूली बच्चों को पोषाक आदि का वितरण किया गया। विभाग द्वारा बच्चों को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत चेक दिया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का भी वितरण किया गया।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पारदेसीय छात्रवृत्ति योजना, अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद व्यक्ति को आच्छादित करने का कार्य हो रहा है। लोधमा पंचायत में शिविर लगाया गया, जहां चार किशोरियों को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, एक आंगनबाडी बच्चे का अन्नाप्रशन, एक महिला की गोदभराई, 35 लाभुकों को धोती साड़ी वितरण, तथा जेएसएलपीएस की 28 दीदीयों को आईडी कार्ड वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में 402 आवेदन प्राप्त किये गये, 69 लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण तथा 81 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल