पलामू में पिस्टल और गोली के साथ तीन गिरफ्तार

 


पलामू, 26 जून (हि.स.)। नेशनल हाईवे-39 पर सतबरवा थाना क्षेत्र के पोखराहा में मंगलवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पिस्टल, गोली के अलावा बाइक और मोबाइल बरामद हुआ। सभी को न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपितों की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज के रहने वाले रिशु कुमार पांडे (22), शशि रंजन उर्फ पंचम कुमार (19), अखिलेश कुमार उर्फ छोटू भुइयां (19) शामिल हैं। तीनों ने मिलकर 22 जून को पोखराहा में फायरिंग करते हुए अवधेश यादव के साथ लूटपाट की थी। मोबाइल छीन लिया था। इस संबंध में सतबरवा थाना में मामला दर्ज किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश