खड़ी ट्रेलर में बस की टक्कर ,बस में सवार पांच व्यक्ति घायल

 






बोकारो, 20 मई (हि.स.)।

खड़ी ट्रेलर को चलती बस ने टक्कर मार दी इसमें पांच सवारी घायल हो गए। सभी घायलों को पिण्ड्राजोड़ापुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां एक आठ साल की बच्ची सहित एक अन्य व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है । अन्य तीन घायलों की स्थिति समान्य बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या नामक बस मंगलवार को किरीबुरु से बोकारो आ रही थी। इसी क्रम में मोदक पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को बस ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी । इस घटना से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । चालक के पिछला सीट पर बैठे बाबा पोती दब गए । काफी जद्दोजहाद के बाद पुलिस दोनों को सकुशल निकालने में सफल हुई । घायलों में से भलुआ टांड़ थाना खेलारी रांची निवासी सोनु कुमार, अजय कुमार पोद्दार , सेनातन जैन ( 38 ), मानकुम मुर्मू (40) और बच्ची झानु कुमारी शामिल हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार