चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की मुरहू प्रखंड कमेटी का गठन, सुरेश प्रसाद बने अध्यक्ष, धीरज साहू सचिव

 


खूंटी, 28 नवंबर (हि.स.)। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खूंटी के निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को मुरहू में प्रखंड के व्यवसाइयों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की मुरहू प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स खूंटी के अध्यक्ष प्रियांक भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव मुकेश जयसवाल ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि किसी भी संस्था का विकास सामूहिकता से ही संभव है।

उन्होंने कहा कि पूरे जिले के व्यवसाइयों को एकसूत्र में बांधने को लेकर प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। बैठक में सभी की सहमति से मुरहू प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुरेश प्रसाद का चयन किया गया। इनके अतिरिक्त पंकज कुमार साहू को उपाध्यक्ष, धीरज कुमार को सचिव, राजू भगत को कोषाध्यक्ष, सुबोध कुमार को सह कोषाध्यक्ष और मुस्ताक खान को सह सचिव बनाया गया। संरक्षक मंडली में अर्जुन साहू, महेश चौधरी, प्रमोद कुमार, अनिल गुप्ता और पंकज चौधरी का चयन किया गया। बैठक का संचालन अरुण साबू ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल