हजारीबाग में 35 लोगों ने किया रक्तदान

 


हजारीबाग, 17 जून (हि.स.)। आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से आरोग्यम ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने आयोजक मंडली के इस कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्त जीवन का सबसे अमूल्य रत्न है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।

उल्लेखनीय कि आरोग्यम अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रह किया जा रहा है ताकि आने वाले मरीजों तथा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंद्र प्रकाश