चैता महासमिति के 14 लोगों ने किया रक्तदान

 


खूंटी, 30 जून (हि.स.)। जिले में खून की कमी को दूर करने और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सेवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समुदाय के साथ मिलकर चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर खूंटी जिला चैता महासमिति के 14 सदस्यों ने रविवार को ब्लड बैंक खूंटी में स्वेच्छा से रक्तदान किया।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खूंटी में खून की जितनी आवश्यकता होती है, उसके अनुपात में यहां के ब्लड बैंक में खून जमा नहीं हो पाता। इसका सबसे बड़ा कारण लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता की कमी है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाने से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और जल्द ही खूंटी में खून की कमी दूर हो जाएगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ वीनू वंदना, सुभाष चंद्र गुप्ता आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल