अनिकेत की मौत की दोषी है पुलिस, हो सीबीआई जांच: जयंत सिन्हा
मृतक के परिजनों को संसद ने दिया 25 हजार
रामगढ़, 27 फरवरी (हि.स.) । पुलिस हाजत में दलित युवक अनिकेत की मौत की दोषी पुलिस पदाधिकारी ही हैं। इस मामले की अब सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि उसके परिवार को न्याय मिले। यह बातें मंगलवार को सांसद जयंत सिन्हा ने सुभाष चौक पर धरना में कही। सासंद ने प्रशासन पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हुए प्रशासन को दोषी माना। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम हैं। उन्होंने प्रशासन से 15 लाख की मांग की। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को बतौर सहायता राशि 25000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किया। धरना में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, राजेश ठाकुर, विनोद राम, राजू चतुर्वेदी, शीतल सिंह, सत्यजीत सिंह, रुदल प्रताप, रंजीत पांडे, भीमसेन, शीतल सिंह, प्रकाश मिश्रा, चंद्रशेखर चौधरी, रणजीत राम आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश