रामगढ़ में भाजपा नेता पर लगा छेड़खानी का आरोप, पॉस्को एक्ट के तहत पुलिस ने भेजा जेल
रामगढ़, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में एक भाजपा नेता पर बच्ची के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। इस मामले में भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बुधवार को पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की और आरोपित को जेल भेज दिया है।
रीवर साइड निवासी गीता देवी ने घर में अपनी भतीजी के साथ घर में घुसकर जबरन छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इसमें कहा गया है कि रीवर साइड निवासी भाजपा के नेता रविकांत सिंह मंगलवार की दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच उसके घर गया और घर में अकेली बच्ची से पीने के लिए पानी की मांग की। जैसे ही बच्ची ने उसे पानी लाकर दिया वैसे ही उसने उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की एवं अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद बच्ची ने शोर मचाया।
बच्ची का शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गये। इसके बाद आरोपित फौरन घर से निकलकर फरार हो गया। घटना के बाद बच्ची ने फोन कर घर वालों को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गीता देवी ने भुरकुंडा पुलिस को लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद भुरकुंडा पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में रामगढ़ जेल भेज दिया।
इस घटना पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बड़कागांव के नवनिर्वाचित प्रत्याशी की जीत के बाद क्षेत्र में अचानक अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है। असामाजिक तत्वों का मनोबल आसमान पर है। विधायक के समर्थक हथियार लहराते हुए खुलेआम डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। अब खुलेआम बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश