गांडेय विधानसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप ने किया दर्जन भर गांवों का दौरा

 




गिरिडीह, 9 मई (हि.स.)। गांडेय उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने गुरुवार की सुबह जिले के कोवाड़ में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

उसके बाद दिलीप वर्मा ने अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अलगुंडा, बांशीडीह और गादी समेत करीब एक दर्जन गांवों का कड़ी धूप में दौरा किया और ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार देश को लूटने वाले को जेल भेज रही है। इसकी बानगी है रांची में मंत्री के पीएस के घरेलू नौकर के कमरे से लूट के जब्त हुए 35 करोड़ रुपये।

उन्होंने कहा कि सिर्फ पीएस के घरेलू नौकर के पास से इतने बड़े पैमाने पर लूटे हुए रुपये बरामद किए गए। इसके बावजूद इंडी गठबंधन की सरकार चुप है, उनके सारे नेता चुप हैं। ग्रामीणों से संवाद के क्रम दिलीप ने कहा कि ये चुनाव इंडी गठबंधन को उसका चेहरा दिखाएगा कि इन लोगों ने किस प्रकार से देश और झारखंड को लूटा है। गांवों का भ्रमण करने के क्रम में दिलीप वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कई और भ्रष्टाचारियों का जेल जाना तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/दधिबल