श्रद्धापूर्वक मनायी गयी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
खूंटी, 25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 99वीं जयंती के मौके पर खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास में स्व वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मौके पर विधायक ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विधायक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। विधायक ने कहा कि वे पहले ऐसे पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने, जिनके नेतृत्व में गठबंधन की सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया। 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने तीन बार देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभाला। विधायक नीलंठ सिंह मुंडा ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वाजपेयी जी बताये मार्ग का अनुसरण करें और समाज के विकास में अपना योगदान दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल