अड़की में ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

 


खूंटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी-तमाड़ रोड में अड़की थानांतर्गत बारूहातू गांव के समीप सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मोटरसाइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अड़की थानांतर्गत ग्राम बारुहातू टोला खुदीमाड़ी निवासी पांडू मुंडा के पुत्र सोमा मुंडा (30)के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोमा मुंडा घर के लिए राशन का सामान खरीदने हेमरोम गांव गया था। हेमरोम से वापस घर लौटने के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी अड़की थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी जवानों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर लियाअ और उसके चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल