जिला खनन टास्क फोर्स टीम की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों कोयला खदान को किया डोजरिंग
दुमका, 13 जुलाई (हि.स.)। जिला खनन टास्क फोर्स टीम की बड़ी कार्रवाई की है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा में आज शनिवार को जिला टास्क फोर्स के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों अवैध रूप से चल रहे सुरंगनुमा अवैध कोयला खदानो को जेसीबी मशीन की सहायता से डोजरिंग कर बंद किया गया।
इस कार्रवाई से कोयला माफिया में हड़कंप मच गया है। इस बारे मे एसडीओ कौशल कुमार ने बताया की लगातार जिला टास्क फोर्स के द्वारा कार्रवाई की जाती है और आगे भी
कार्रवाई की जायेगी। किसी भी स्थिति में कोयला का अवैध खनन या कारोबार चलने नहीं दिया जायेगा।
बादलपाड़ा में जिला खनन टास्क फोर्स टीम के द्वारा लगातार ऐसी
कार्रवाई की तो जाती है, लेकीन कोयला माफिया पर इस
कार्रवाई का कोई असर नहीं होता है। कार्रवाई करने के बाद भी कोयला माफियाओं के द्वारा पुनः खनन कार्य चालू कर दिया जाता है। इस मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, डीएमओ नाजिश राणा, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, सीओ कपिल देव ठाकुर,थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा हरिप्रसाद साह, वन विभाग की टीम के साथ-साथ भारी संख्या पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज कुमार
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना