खूंटी में श्रीश्याम मंदिर सहित कई मंदिरों का भूमि पूजन
खूंटी, 26 फ़रवरी (हि.स.)। श्री श्याम मण्डल, खूंटी के सौजन्य से श्रीश्याम मंदिर, श्रीबालाजी मंदिर, श्रीराणीसती दादी जी मंदिर, श्रीगणेश मंदिर और श्री शिव मंदिर के निर्माण को लेकर सोमवार को महादेव मण्डा परिसर में भूमि पूजन किया गया। मंदिर निर्माण के लिए भूमिदान महादेव मण्डा मंदिर समिति और बड़ाईक परिवार द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्याम मण्डल, रांची के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बागला, अजय शंकर साबू, शिव शर्मा, पं अशोक शर्मा महादेव मण्डा मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप, कश्यप, ज्योतिष भगत, कृष्णा भगत, अनूप साहू, संजय साहू, संजीव चैरसिया, जयंत लाल स्वर्णकार, श्रीपाल चंद जैन आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम मण्डल, खूंटी के संरक्षक ओम प्रकाश भाला, जयप्रकाश भाला, श्रीप्रकाश भाला, श्रीराम गोपाल सरावगी, अरुण पीपुरिया, अजय सरावगी, सुनील सरावगी, सुरेश पीपुरिया, जददु लाल स्वर्णकार, आमोद पाण्डेय, डॉ अरुण कुमार, अध्यक्ष मुकुल पीपुरिया, महामंत्री विशाल कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अखिल सरावगी आदि ने योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश