तपकारा थाना के नये भवन के लिए हुआ भूमि पूजन
खूंटी, 17 मई (हि.स.)। एसपी अमन कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को तपकारा थाना के नये भवन के लिए भूमि पूजन किया गया। तपकारा बाजार टांड़ में बनने वाले नये भवन के लिए हुए भूमि पूजन में तपकारा के थाना प्रभारी राजू कुमार ने यजमान की भूमिका निभाई। पंडित रवि पाठक ने वैदिक विधि विधान से पूजन अनुष्ठान संपन्न कराये।
मौके पर एसपी ने कहा कि तपकारा के लोगों का सौभाग्य है कि बाजार टांड़ में नये थाना भवन का निर्माण होने जा रह है। इससे इस क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी और पुलिस कर्मियों को भी सहूलियत होगी। तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा, तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना पभारी प्रभात रंजन पांडेय, प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कुमार कर, नीरज पाढ़ी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर पुलिस भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि लगभग दो करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से अत्याधुनिक थाना भवन का निर्माण कराया जायेगा। 12 महीने में भवन निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल