भाकपा ने दो घंटे तक घेरा समाहरणालय, सौंपा 12 सूत्री मांग पत्र

 




पलामू, 9 नवंबर (हि.स.)। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के तत्वावधान में आम लोगों की समस्याओं को लेकर समाहरणालय में प्रदर्शन किया गया। जुलूस का नेतृत्व भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, एआइएसएफ जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी ने किया। इससे पहले रेड़मा स्थित पार्टी के जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए कार्यकर्ता समाहरणालय पहुंचे।

प्रदर्शन के दौरान पलामू में घर बनाने के लिए बालू फ्री करो, पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करो आदि नारे लगाए गए। समाहरणालय गेट को दो घंटे तक जाम किया गया। मौके पर सदर एसडीओ मौजूद थे। मौके पर भाकपा जिला सचिव ने कहा कि पलामू में दो वर्षों से अकाल पड़ा है। वहीं बालू की धुलाई दो साल से बंद पड़ी है। जिले में रोजगार के लिए कोई नया उद्योग नहीं लगा है। छात्र, नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। स्थानीय विधायक और सांसद इन सब से बेफिक्र होकर अमृत महोत्सव का प्रचार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जी प्रत्येक वर्ष पांच करोड़ और झारखंड की सरकार प्रत्येक वर्ष 2 लाख रोजगार देने का वादा किया, लेकिन रोजगार देने के नाम पर केंद्र की सरकार पकौड़ा बेचने और राज की सरकार मुर्गी फार्म खोलने का बेतुका बयान दे रही हैं।

वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की कॉर्पाेरेट पक्षी नीति के कारण आम जनता फटेहाल और चार नए उद्योगपति अडानी, अंबानी मालामाल हो रहे हैं। सभा के बाद 12 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त पलामू को सौपा गया, जिसमें बालू की धुलाई ट्रैक्टर से चालू करने, पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करने, अवैध एवं गैर कानूनी तरीके से पत्थर लीज को रद्द करने सहित अन्य शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप