वृद्ध आश्रम के बुज़ुर्गों को बीएफसीएल कराएगा रामलला के दर्शन

 


रामगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। ओंकार वृद्ध आश्रम के बुज़ुर्गों को भी अयोध्या में भगवान राम के दर्शन होंगे। उनकी इच्छा रामगढ़ का बिहार फाउंड्री कंपनी पूरी करेगी। कंपनी के सीनियर जीएम राकेश गुप्ता जब आश्रम के वृद्धजनों से मिले तो सभी ने रामलला के दर्शन की इच्छा जाहिर की। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड (बीएफसीएल) ने सीएसआर के तहत आश्रम के इच्छुक बुज़ुर्गों को निःशुल्क अयोध्या रामलला एवं रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कराने की घोषणा की है।

कड़ाके की ठंड में बीएफसीएल ने ओंकार वृद्ध आश्रम के बुज़ुर्गों को स्वेटर, टोपी, मोज़े, दस्ताने और थर्मस फ्लास्क वितरित किया। साथ ही आश्रम को वॉशिंग मशीन, अलमारी और म्यूजिक सिस्टम भी भेंट किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश