गोगो दीदी योजना के विज्ञापन से रहे सावधान, जिला प्रशासन नहीं चला रही योजना
रामगढ़, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने ''गोगो दीदी योजना'' के विज्ञापन से सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से यह अपील की गई है कि लोग भ्रामक विज्ञापन से सावधान रहें।
इस संबंध में विभाग के द्वारा एक पत्र भी जनहित में जारी किया गया है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से जारी की गई अपील में यह बताया गया है कि रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा गोगो दीदी योजना के नाम से ₹2100 प्रति महिला को लाभ देने हेतु आवेदन प्रपत्र भरवारा जा रहा है। इस संबंध में एतद् द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग रामगढ़ अंतर्गत गोगो दीदी योजना के नाम से कोई भी योजना संचालित नहीं है। ना ही जिला प्रशासन द्वारा कोई आदेश जारी किया गया है। आम लोगों से अनुरोध होगा कि ऐसे भ्रामक विज्ञापन से सावधान रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश