मुरहू के गनालोया में शिशु घर का बीडीओ ने किया उद्घाटन
खूंटी, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के मुरहू प्रखंड के गनालोया ग्राम में शुक्रवार को मोबाइल क्रैशिज, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और पंचायत के सहयोग से शिशु घर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ मोबाइल क्रैशिज की कुसुम आईंद द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य को साझा करते हुए दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी ने शिशु घर का उद्घाटन किया और पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने कहा यह शिशु घर गनालोया के बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए बहुत उपयोगी है। ऐसा शिशु घर मुरहू प्रखंड के सभी ग्रामों में हो।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी, पंचायत के मुखिया दानियल डुंगडुंग, ग्राम प्रधान करमू पाहन, पंचायत समिति सदस्य रोशन लाल गंझू, उप मुखिया अंजू देवी, महिला बाल विकास विभाग समिति की सदस्य उर्मिला देवी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सोनालिका एवं राजेशी, मोबाइल क्रैशिज के संजय अजंता, मदन, लीड्स के आशुतोष जयसवाल, सिनी के कुमार सौरभ सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश