शौच के बहाने कैदी पुलिस को चकमा देकर हो गया फरार
May 4, 2024, 20:26 IST
दुमका, 4 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दमदम पुलिस स्टेशन के पीएसआई उत्पल तरफदार के चंगुल से लकड़ापहाड़ी पेट्रोल पंप के पास से आरोपित फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार दमदम पुलिस स्टेशन के एक मामले में बिहार के बांका जिले के कटहरा गांव के आरोपित मंटू यादव उर्फ कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी। इसी दौरान जिले के जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी पेट्रोल पंप के पास शौच के लिए गाड़ी रोकवाया और मौका का फायदा उठाकर मंटू यादव अंधेरे में फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब आरोपित का कहीं पता नहीं चला तो अंततः जामा थाना पुलिस को लिखित सूचना दी गयी। थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज