भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के गुमशुदा होने की दर्ज करायी रिपोर्ट
Jan 30, 2024, 16:39 IST
पलामू, 30 जनवरी (हि.स.)।भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गुमशुदा होने की रिपोर्ट शहर थाना मेदिनीनगर में दर्ज करायी। साथ ही पलामू समाहरणालय परिसर में पोस्टर चिपका कर सूचना देने की अपील भी की है।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री का 40 घंटे से लापता रहना गंभीर मामला है। यह राज्य के नागरिकों के लिए चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं सरकार के सहयोगी दल को भी मुख्यमंत्री के सलामती का पता नहीं है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के तलाश करने के लिए स्थान में आवेदन देकर जांच कमिटी गठित कर पता लगाने का निवेदन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप