केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 22 फ़रवरी को आएंगे खूंटी

 




-सदर अस्पताल में सीटी स्कैन यंत्र के अधिष्ठापन का करेंगे भूमि पूजन

खूंटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय खूंटी आएंगे। पूर्वाहन 10.30 बजे खूंटी आगमन के बाद वे सदर अस्पताल खूंटी परिसर में आइोसीएल द्वारा सीएसआर फंड से सीटी स्कैन यंत्र के अधिष्ठापन कार्य के लए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद खूंटी परिसदन में अल्प विश्राम करने के बाद दोपहर 1.30 बजे तोरपा प्रखंड के दियाकेल गांव जाएंगे और वहां स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजीविका और रोजगार उपलब्ध कराने संबंधित कार्यक्रम एवं केवीके खूंटी द्वारा कृषि सामग्री वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह जानकारी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल