अपराध और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीपीओ को ज्ञापन
पलामू, 16 मार्च (हि.स.)।जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शनिवार को नवपदस्थापित एसडीपीओ नौशाद आलम को ज्ञापन सौंपा गया। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि हालिया दिनों हुई अपराध की घटनाओं से छतरपुर के लोग सहमे हुए हैं। दिनदहाड़े भरे बाजार में युवा व्यवसाई शुभम गुप्ता को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। मदनपुर निवासी नरेश ठाकुर की जपला रोड में संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। वहीं लोहराही के एक कुएं से धीरज प्रजापति का शव मिला। इन घटनाओं के महीनों बीत जाने के बाद भी छतरपुर पुलिस के हाथ खाली है।
अरविंद ने इलाके के युवा नशे की भीषण चपेट में हैं। इलाके के गली गली में बिकने वाली महुआ की अवैध शराब और गांजे की बिक्री को रोकने और आए दिन इलाके में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की मांगें प्रमुख रूप से की है।
अरविंद ने कहा कि पुलिस की उदासीनता से अभी तक कई हत्याकांड के आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। नतीजन उनके हौसले बुलंद हैं। इलाके के युवा जहरीली शराब और गांजा के कारण असमय काल के गाल में समा रहे हैं। ऐसे में पुलिस और उत्पाद विभाग को अपना फर्ज निभाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रशासन जनता की समस्याओं के निदान हेतु अविलंब ठोस कदम उठाए।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप