अनियंत्रित कार ने ससुर-दामाद को मारी टक्कर
पलामू, 16 नवंबर (हि.स.)।मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता इलाके में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे नाश्ता कर रहे ससुर और दामाद को टक्कर मार दी। साथ ही पांच गाड़ियों में टक्कर मारते हुए सेंट्रल जेल की दीवार से टकरा गई। घटना के बाद पुलिस ने जहां घायल ससुर-दामाद को एमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया, वहीं कार को जब्त कर लिया है। चालक को शहर थाना लाया गया है।
बताया जाता है कि रेहला थाना क्षेत्र के सुलुमदाग के रहने वाले उपेंद्र राम जेलहाता (35)इलाके में डॉक्टर अरुण शुक्ला के अस्पताल में अपने ससुर सीता राम के हाथ का प्लास्टर हटवाने के लिए आया था। अस्पताल में नंबर लेट रहने के कारण ससुर और दामाद दोनों सड़क किनारे नाश्ता कर रहे थे। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने दोनों को चपेट में लेते हुए पांच गाड़ियों में टकर मारते हुए सेंट्रल जेल की दीवार से टकरा गई।
बताया जाता है कि जेलहाता इलाके के सूर्य प्रताप सिंह के पुत्र ने तेजी एवं लापरवाही से कार चलाते हुए इस घटना को अंजाम दिया।
सभी घायलों को एमएमसीएच ले जाने में टीओपी वन के प्रभारी रेवा शंकर राणा और उनके जवानों ने मदद की। एमएमसीएच में स्ट्रेचर पर लादकर इलाज के लिए भर्ती कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप