खूंटी में देसी पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
खूंटी, 12 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के तोरपा रोड स्थित खूंटी टोली बस्ती के पास छापामारी कर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे बिरसा भेंगरा उर्फ एंथोनी भेंगरा को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बिरसा भेंगरा ग्राम गुड़गुड़ चुआं थाना तोरपा का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और एक मोबाइल बरामद किया है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरूण रजक ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया गया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में खूंटी टोली बस्ती के पास घूम रहा है। संभवतः वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर खूंटी थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और संदिग्ध अवस्था में घूम रहे उक्त युवक को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके कमर में खोंसी अवैध देसी पिस्टल मिली। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपित का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध जिले के तोरपा और मुरहू थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में कुल 17 मामले दर्ज हैं। इनमें से 10 मामले तोरपा थाने में और सात मामले मुरहू थाने में दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल