बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरी अंबा प्रसाद

 


रांची, 5 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में बुधवार को उतरी। इस अवसर पर उन्होंने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश के समर्थन में रोड शो का नेतृत्व किया। अंबा ने बुधवार काे जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कहा कि सड़कों पर उमड़ा भारी जन-सैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, बल्कि परिवर्तन की लहर है। लखीसराय की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब बदलाव होकर रहेगा और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश की जीत सुनिश्चित है। अंबा प्रसाद ने बिहार के लोगों से कहा कि सभी के सहयोग से कांग्रेस की महागंठबंधन बिहार में एक मजबूत, समृद्ध और खुशहाल लखीसराय और खुशहाल राज्य बनाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar