चोरी की वारदात में शामिल सभी अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार : एसपी
रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के पंचवटी प्लाजा में हुई चोरी की वारदात पर पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार मंगलवार की शाम पंचवटी प्लाजा पहुंचे। यहां उन्होंने उन सभी फ्लैट का निरीक्षण किया । उन्होंने ब्लॉक सी के फ्लैट नंबर 101, फ्लैट नंबर 304 और 305 का मुआयना किया। चोरों ने इस वारदात को किस तरह अंजाम दिया है, उसकी पूरी जानकारी हासिल की। फोरेंसिक की टीम से भी एसपी ने कई महत्वपूर्ण जानकारी ली। उन्होंने इस अपार्टमेंट में रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित रहने का आश्वासन दिया। एसपी ने कहा कि अपराधियों की शिनाख्त के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल अधिकारी जल्द ही इस चोर गिरोह तक पहुंच जाएंगे।
पीड़ित बैंक मैनेजर से मिले एसपी
एसपी फ्लैट नंबर 304 में किराए पर रह रहे पीएनबी के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार से भी मिले। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना के पीछे सोसायटी मैनेजमेंट की लापरवाही तो दिख रही है। लेकिन पुलिस से ज्यादा शातिर चोर नहीं हो सकते। चोरों ने जितनी गलतियां की है, सब पुलिस की निगाह में है। जल्द ही अपराधियों तक पुलिस पहुंचेगी।
गार्ड, केयरटेकर और अन्य लोगों से होगी पूछताछ
एसपी अजय कुमार ने स्पेशल टास्क फोर्स में शामिल अधिकारियों को बड़ा टास्क दिया है। उन्होंने कहा कि पंचवटी अपार्टमेंट में सैकड़ो लोग रहते हैं। उनकी सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। चोरों ने किस लूप होल का इस्तेमाल किया है, इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। सुरक्षा गार्ड, केयरटेकर और यहां तक की अपार्टमेंट में रह रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ जरूरी है। पिछले कुछ महीनो में कितने अनजान लोग वहां आए हैं, उसके बारे में भी पुलिस पता लगाएगी। इस मौके पर पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, मांडू सर्किल इंस्पेक्टर रजत कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश