अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने किया जनाक्रोश मार्च
अपराधियों को सजा नहीं मिलने पर पूरे देश में सड़क पर उतरने की चेतावनी
पलामू, 6 दिसंबर (हि.स.)।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के बैनर तले बुधवार की शाम मेदिनीनगर जनाक्रोश मार्च किया गया। गीता भवन से जन आक्रोश कैंडल मार्च-पदयात्रा कर छह मुहान पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि समर्पित किया गया।
मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने मांग की कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों को अभिलंब गिरफ्तार करे और उन्हें फांसी की सजा दी जाए, क्योंकि भारत के मानचित्र के पटल पर राष्ट्र नवनिर्माण में राजपूत का लहू बहा है। बलिदान इतिहास गवाह है और इस तरह की निर्मम हत्या क्षत्रिय समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
यदि अपराधियों को सजा नहीं मिलती है तो झारखंड सहित पूरे भारत में क्षत्रिय समाज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के बैनर तले सड़क पर उतरने का काम करेगा और ऐसी ओक्षी मानसिकता वाले लोगों को उनकी औकात बताने का भी काम करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप