पोस्टमार्टम के बाद गोला पहुंची दोनों युवकों की लाश, परिजनों ने किया सड़क जाम, ड्राइवर सस्पेंड

 










रात के अंधेरे में पुलिस करती है वसूली, जिसकी वजह से हुआ हादसा : चंद्र प्रकाश चौधरी

रामगढ़, 5 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के धक्के से दो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार की शाम अजीत हेंब्रम (27 ) और सागर हेंब्रम (20 ) की लाश गोला पहुंची तो ग्रामीणों ने लाश के साथ ही थाना परिसर के बाहर सड़क जाम कर दिया। मृतक अजीत हेंब्रम के पिता बिरगु मांझी और सागर हेंब्रम के पिता होपन मांझी के साथ सैकड़ो ग्रामीण सड़क पर उतर गए। वे लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बिरगु मांझी ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी ग्रामीण कर रहे थे। ताकि उनके परिवार की सहायता हो सके। ग्रामीणों का कहना था कि अजीत और सागर ही अपने घर में कमाने वाले व्यक्ति थे। उनका घर बड़ी मुश्किल से चलता था। जिस तरह से उन दोनों की हत्या हुई है, उससे उनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करती है और उनकी मांगों पर अमल नहीं करती है, तब तक सड़क जाम रहेगा। गोला थाना के बाहर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। जिसकी वजह से रामगढ़- बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पूरी तरीके से जाम हो गया है। भारी वाहनों और छोटी गाड़ियों की लंबी कतारें लग चुकी हैं। समाचार लिखे जाने तक पिछले तीन घंटे से सड़क जाम है। जिसकी वजह से आम लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीणों से मिलने पहुंचे गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी

घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गोला पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों से भी बात की। उन्होंने पुलिस की गलत गतिविधियों की ओर इशारा किया और कहा की वसूली के दौरान भागने के क्रम में दोनों युवकों की जान चली गई है। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस घायलों को अस्पताल न पहुंचाकर खुद भाग गई, यह बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि पुलिस रात के अंधेरे में कोयला और बालू तस्करों से वसूली करती है, जिसका नतीजा आज सामने आया है। दो युवकों की मौत और ग्रामीणों के हंगामे की सूचना के बाद पूर्व विधायक ममता देवी भी गोला थाना पहुंची। यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की और उन्हें सरकार के प्रावधानों के अनुसार पूरा मुआवजा दिलाने की बात कही। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि पीसीआर वैन नंबर 9 के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है। पीसीआर वैन नंबर 9 से ही दुर्घटना हुई है, जिसमें दोनों युवकों की जान चली गई। उस वैन के चालक को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश