मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विद्यार्थी परिषद की बैठक
खूंटी, 2 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी जिला समिति की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर संघ कार्यालय में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी नगर एवं कॉलेज इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में लोकसभा चुनाव में विद्यार्थी परिषद के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर करने का निणय लिया गया। प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि देश में मजबूत सरकार के लिए नूतन मतदाता के साथ-साथ सभी मतदाताओं को जागरूक करने का काम विद्यार्थी परिषद करेगी।
जिला संयोजक कमलेश महतो ने कहा कि विद्यार्थी गांव-गांव में जकार और शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी। अभाविप परिषद के कार्यकर्ता गांव-गांव तक जाकर अधिक से अधिक मतदान के लिए जन जागरण अभियान चलाएंगे। मौके पर ज़िला प्रमुख डॉ चंद्रकिशोर भगत, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री अनिकेत अमन, प्रकाश टूटी, पंकज कुमार, अमन कश्यप आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल