आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम-पंचायतों में लगे शिविर, 11556 आवेदन आए
पलामू, 8 दिसंबर (हि.स.)। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के अलग अलग प्रखंड के पंचायतों में शिविर लगाया गया। इसके माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया गया, वहीं लोगों के आवेदन लिए गए। पूरे दिन चले शिविर में 11556 आवेदन आए। कई मामलों का जहां ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया, वहीं अधिकतर मामलों में निबंधन करके कार्रवाई की जा रही है।
जिले के मोहम्मदगंज प्रखंड के भजनिया, हैदरनगर प्रखंड के बरडंडा में, हुसैनाबाद प्रखंड के दरुआबेनी, पीपरा के सरैया में, हरिहरगंज के ढकचा में, नौडीहा प्रखंड के खैरादौहर पंचायत, छतरपुर के नौडीहा में, विश्रामपुर प्रखंड के गुरहकला,नावाबाजार इटक में, पड़वा प्रखंड के कजरी में चैनपुर प्रखण्ड के कोशियारा में, रामगढ़ प्रखंड के बांसडीह खुर्द मुख्यालय में, सदर मेदिनीनगर प्रखंड के सुआ पंचायत में, पाटन प्रखण्ड के मेराल पंचायत में, मनातू प्रखण्ड के डुमरी मुख्यालय में, तरहसी प्रखंड के मंझौली-2 पंचायत में, नीलांबर पिताम्बरपुर प्रखंड के कुराइन पतरा पंचायत में और पांकी प्रखंड के माडन पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के माध्यम से आमजनों ने अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सामुदायिक वन पट्टा, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया। शिविर में कई आवेदनों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया। स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण योजना और सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया। आमजनों के बीच धोती, साड़ी और कंबल वितरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप