'आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान का शुभारंभ, पहले दिन आए 11936 आवेदन
पलामू, 24 नवंबर (हि.स.)।‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुक्रवार से पलामू जिले के सभी प्रखंड की पंचायतों में शुरुआत हुई। उपायुक्त शशि रंजन ने मोहम्मदगंज प्रखंड की पंसा पंचायत से इस अभियान की विधिवत शुरुआत की। मौके पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पारितोष प्रियदर्शी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर अभियान की शुरुआत की। इसमें प्रखंड स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
पहले दिन पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविरों में 11,936 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि इस विशेष अभियान का एक मात्र उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा इस अभियान के माध्यम से आपके अधिकारों को आपके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में रह रहें लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी सरल तरीके से मिले, इसलिए सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है। ऐसे में ज़रूरत है कि आप अधिक-से -अधिक इस अभियान का लाभ उठायें।
उन्होंने कहा कि आज यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जेएसएलपीएस के माध्यम से दीदियों को लखपति बनाया जाये। इसके पश्चात उपायुक्त ने उंटारी रोड के लुम्बा सतबहिनी, हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 व छतरपुर के सुशीगंज में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। पंसा की ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त ने पंसा से हैदरनगर मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पहुंच पथ जल्द बनवाने का भरोसा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप