आन्दोलन के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं: राकेश सिंह
पलामू, 2 जनवरी (हि.स.)। झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन, झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के केंद्रीय संगठन मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि चालकों ने आंदोलन की सूचना आधिकारिक तौर पर महासंघ को नहीं दी है और ना ही समर्थन मांगा है। किसी तरह की बंदी की सूचना नहीं मिलने के कारण ऑटो चालक इस आंदोलन के समर्थन में नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हड़ताल करने वाले चालकों को यदि बंदी करनी थी तो इसकी आधिकारिक सूचना महासंघ को देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा ना करके ऑटो चालकों के साथ बदसलूकी, ऑटो के चक्के से हवा निकाल देने, उनके साथ धक्का-मुक्की करने, जबरदस्ती बंदी का समर्थन करवाने का मामला महासंघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कानून को दरकिनार कर इस तरह का आंदोलन चलाया जाएगा तो इसका घोर विरोध झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ निश्चित तौर पर करेगा और ऐसे लोगों से निपटने के लिए हम सदैव तैयार हैं।
इस मौके पर कुणाल दुबे, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, मोहम्मद गोल्डन अंसारी, बिट्टू खान सहित सैकड़ो ऑटो चालक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश