साईकिल सवार बालक को बस ने मारी टक्कर, घायल

 




दुमका, 24 अगस्त (हि.स.)। जिले के जामा थाना क्षेत्र में दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क पर कुकुरतोपा गांव के समीप एक किंग खान नामक स्टार बस की चपेट में आने से शनिवार को 12 वर्षीय बालक गंभीर रुप से घायल हो गया है।

बालक को इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना के बाद चालक बस को लेकर भाग रहा था कि मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पकड़ थाने में जब्त कर रखी है।

बालक समीर सोरेन कुकुरतोपा गांव का ही निवासी है। वह गुहियाजोरी विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है। जानकारी के अनुसार बालक कुकुरतोपा गांव का समीर घर से सामान लेने के लिए चौक किराना दुकान आया था। वह सामान लेने के बाद किराना दुकान के किनारे खड़ा था, तभी काठीकुंड की ओर से आ रही किंग खान नामक बस ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दिया। टक्कर से समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस दुमका की ओर भागने लगी। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। बस शहर के दुधानी निवासी एक व्यक्ति की बताई जा रही है। हादसे से नाराज लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर दुमका-पाकुड़ सड़क को जाम कर दिया। चंद मिनट में बड़ी संख्या में और भी लोग सड़क पर उतर आये। लोगों ने घायल बालक का इलाज कराने और सहायता राशि देंने का मांग करने लगा। सूचना पर जामा थाना प्रभारी अजीत यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा कि जाम तभी समाप्त होगा, जब तक बस का मालिक इलाज के लिए सभी खर्च देंगे। थाना प्रभारी ने बस के मालिक से बात की। मालिक ने आश्वासन दिया कि वह घायल के इलाज में जितने भी खर्च आएगा, वह वहन करेगा। इसके अलावे परिवार को भी कुछ राहत राशि देने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि बस चालक ने सारा खर्च उठाने का जिम्मा लिया है। इसी शर्त पर जाम समाप्त हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना