धनबाद रेल मंडल में बेटिकट 963 यात्रियों से 3.91 लाख की वसूली
रामगढ़, 22 सितंबर (हि.स.)। रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट के द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग के दौरान 963 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। उन सभी यात्रियों को कुल 3.91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात तक चले टिकट चेकिंग अभियान को धनबाद- कोडरमा खंड में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चलाया गया। चन्द्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई। इस जांच अभियान में कुल 963 यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 03 लाख 91 हज़ार 210 रुपये जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश