अवैध खनन के रोकथाम के लिए छापामारी अभियान चलाया गया
Jul 18, 2024, 20:06 IST
बोकारो, 18 जुलाई (हि.स.) । उपायुक्त बोकारो के निदेसानुसार खनन विभाग के जिला खनन पदाधिकरी के नेतृत्व में चास मुफस्सिल थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के रोकथाम के लिए छापामारी अभियान चलाया गया। इसमें ग्राम कामनागौरा , पुपुनकी मे कुल पांच जगहों पर अवैध रूप से बालू भंडारित लगभग 68500 घनफिट पाया गया, जिसे जब्त कर सम्बन्धित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना