मेदिनीनगर में 57 दुकानों का पांच लाख 47 हजार किराया बकाया, नगर निगम सील करने की तैयारी में

 


पलामू, 2 जनवरी (हि.स.)। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में स्थित 57 दुकानों का किराया बकाया है। इन दुकानों का पांच लाख 47 हजार 677 रुपये बकाया है। मामले में निगम तीन नोटिस निर्गत कर चुका है। इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा भुगतान नहीं किया गया है।

सभी दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गयी है कि सात दिनों के भीतर किराया जमा नहीं होने पर दुकानें सील करने की कार्रवाई की जायेगी। बकायेदारों में स्वर्ण जयंती मार्केट, पालिका मार्केट, कचहरी रोड और शताब्दी मार्केट के दुकानदार हैं। निगम ने बकायादार दुकानदारों की मार्केट के अनुसार सूची भी जारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश