पलामू से जाने वाले 48 हज यात्रियों को लगा इंजेक्शन, यात्रा की तिथि जल्द होगी मुकर्रर

 


पलामू, 7 मई (हि.स.)। पलामू से मक्का मदीना हज के लिए जाने वाले 48 हज यात्रियों को मंगलवार को इंजेक्शन लगाया गया। इस सिलसिले में मेदिनीनगर शहर के छहमुहान स्थित जामा मस्जिद में शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर इंजेक्शन देने के साथ साथ सभी को पोलियो ड्राप भी पिलाया गया। बता दें कि हज यात्रा की तिथि अभी मुकर्रर नहीं की गयी है। इससे पहले यात्रा को लेकर सभी जायरिनों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। इससे पहले गत 30 अप्रैल को जामा मस्जिद में ही शिविर लगाकर प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षक अबू दर्दा, मौलाना नसीम, हासिम अंसारी, पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने प्रशिक्षण में शामिल हज यात्रियों को हज के सारे रस्म अदा करने की विस्तृत जानकारी दी थी।

हेल्थ जांच शिविर का नेतृत्व डा. एसके रवि ने किया। उनके साथ नौडीहा बाजार के चिकित्सा पदाधिकारी डा. रजी अहमद, चिकित्साकर्मी अभय कुमार दुबे, एएनएम मृदुला कुमारी, राजमणि कुमारी, कुमारी श्वेता सिंह आदि शामिल थे।

पलामू जिला हज कमेटी के हाजी सैय्यद शमीम अहमद, हाजी मोबिन अंसारी, महबूब आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष पलामू जिला से 48 लोग हज यात्रा पर जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद हेल्थ जांच शिविर लगाकर सभी का चेकअप किया गया। जरूरी इंजेक्शन दिए गए। मक्का मदीना जाने के लिए सभी तैयार हैं। तिथि घोषित होते ही सभी को रवाना किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप