गिरिडीह में अवैध बालू उठाव करने गए चार ट्रैक्टर नदी में फंसे
Aug 3, 2024, 15:20 IST
गिरिडीह, 3 अगस्त (हि.स.)। गिरिडीह समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुक हो रही बारिश के कारण क्षेत्रीय नदियां उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इस बीच शनिवार को अवैध बालू उठाव करने बराकर नदी में गये चार ट्रैक्टर बीच नदी में फंस गए। इनमें से दो ट्रैक्टर पलट गये। जलस्तर बढ़ता देख मजदूर और चालक किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन चारों ट्रैक्टर वहीं फंसे हैं। ट्रैक्टर मालिक किसी तरह वाहन बाहर निकालने में जुटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया / चन्द्र प्रकाश सिंह