पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 25 किसानों का दल रांची रवाना
खूंटी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। आत्मा योजना अंतर्गत अंतर राज्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के उच्च मूल्य कृषि विषय पर प्रशिक्षण के लिए खूंटी जिले के छह प्रखंडों के 25 किसानों को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए स्कूल सर्विसेज सेंटर रांची भेजा गया। जिला कृषि पदाधिकारी संतोश लकड़ा, आत्म के उप परियोजना निदेशक अमरेश कुुमार ने किसानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उच्च मूल्य वाली फसलों जैसे स्वीटकॉर्न, स्ट्रॉबेरी, ड्रेगन फ्रूट और तरबूज आदि की खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है। साथ ही अन्य फसलों विशेषकर सब्जियों की खेती को लेकर भी उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर कृषक मित्र, बीटीएम, एटीएम आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कर्रा एवं मुरहू प्रखंड में बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत चना और सरसों बीज के साथ ही नैनो यूरिया और कीटनाशक और पोषक तत्व प्रबंधन अंतर्गत फॉसफोजिपसम आदि का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल