दुमका में नकाबपोश 14 बदमाशों ने हथियार के बल पर क्रशर प्लांट में किया लूट
दुमका, 2 अगस्त (हि.स.)। जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीबाद के पत्थर क्रशर प्लांट एमएस शिव शंकर एंटरप्राइजेज में दिनदहाड़े 1.50 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। सभी अपराधी नकाबपोश और हथियारबंद थे। बताया जा रहा है कि सभी अपराधियों के पास पिस्तौल और तमंचा था। कुछ अपराधी संताली भाषा में बात कर रहे थे। अपराधियों ने प्लांट के सात कर्मियों का मोबाइल भी लेकर भाग निकले हैं। अपराधियों ने प्लांट में मौजूद कर्मी मिथुन मंडल और श्रवण भगत के साथ मारपीट भी की।
गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे। एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्लांट कर्मी मिथुन मंडल ने कहा कि बरसात के कारण काम बंद था। सभी कमरे में बैठे हुए थे। इसी बीच 14 लोग काले कपड़े पहने प्लांट में आ धमके। सभी नकाबपोश थे। सभी के हाथ में असलहा था। उसने कहा कि बदमाशों ने कमरे के अंदर मौजूद सभी कर्मियों को बंद कर दिया और थैले में रखे रुपये लेकर चले गये। प्लांट के मुंशी श्रवण भगत ने कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया। कमरे के अंदर थे। उन्हें लगा कि बाहर झगड़ा हो रहा है। जैसे ही वह बाहर निकलना चाहा उसके सीने में एक अपराधी ने एक जोरदार बंदूक से चोट मारा। उसने कहा कि सभी अपराधी नकाबपोश थे। सभी के पास हथियार था। करीब सात बाइक में 14 अपराधी सवार थे। निरीक्षण करने पहुंचे एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / चन्द्र प्रकाश सिंह