जेवीएम श्यामली के मेधावी 125 छात्र हुए सम्मानित
रांची, 5 दिसंबर (हि.स.)। जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) श्यामली में शुक्रवार को वर्ष 2024–25 में बेहतर प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करनेवाले (कक्षा छह से 10 वींं तक के) 125 मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
शैक्षणिक गतिविधियों में कक्षागत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में कक्षा 10 वीं के यश राज और अर्कनिभा मेटे, कक्षा नवीं के अनन्या सिंह और शौर्य सिंह, कक्षा आठवीं की सौम्या, कक्षा सातवीं के वैभव तथा कक्षा छठी के स्वस्तिका जायसवाल के नाम शामिल हैं। इन छात्रों को ब्लेजर, टाई, मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं शैक्षिक गतिविधियों में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को भी विशेष टाई, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इंग्लिश एलोक्यूशन (सब जूनियर और जूनियर वर्ग) में लावण्या अत्रि और अपराजिता बैनर्जी हिंदी एलोक्यूशन में अनमोल सिन्हा और अभिनव कुमार, संस्कृत एलोक्यूशन में अपराजिता और अंशिका सिंह, इंग्लिश वाद-विवाद (सब जूनियर और जूनियर वर्ग) में शैली और अपराजिता बैनर्जी, हिंदी वाद-विवाद में प्रतीक कुमार और अमोलिका नंदी, म्यूजिक वोकल (गायन) में श्रेया तिवारी और शिवांगी झा, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक (वाद्य संगीत) मे रोनित साहा और ऋषित सिन्हा, पेंटिंग (चित्रकला) में लावण्या अत्रि और आयुषी कुमारी क्विज़ प्रतियोगिता के सब जूनियर समूह में दयानंद सदन और जूनियर समूह में टैगोर सदन के छात्र विजयी रहे।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में उप-प्राचार्य बीएन झा, अनुपमा श्रीवास्तव, प्रभाग प्रभारी अमरिंदर कौर सलूजा, शीलेश्वर झा सुशील, दीपक सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयिका सुष्मिता मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar