105 मास्टर ट्रेनर को मिला तैयारी प्रशिक्षण, दूसरे चरण में देंगे मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग

 




पलामू, 1 अप्रैल (हि.स.)। मतदानकर्मियों को दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण दिया जाना है। इसकी तैयारी के लिए समाहरणालय के ब्लाक ‘सी’ में 105 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। यही मास्टर ट्रेनर सभी मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।

सदर एलआरडीसी प्यारेलाल ने कहा कि प्रशिक्षण से सभी ट्रेनर आश्वस्त हो लें कि उन्हें किसी विन्दु पर शंका नहीं है। इसे गंभीरता से लें। वहीं छतरपुर एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा ने कहा कि प्रशिक्षक मतदानकर्मियों को त्रुटि रहित प्रशिक्षण देने की महती भूमिका निभायेंगे। इसलिए इस प्रशिक्षण का खास महत्त्व है।

मौके पर जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अशोक सिंह व अमरेन्द्र पाठक ने चुनाव आचार संहिता, माकपोल, विभिन्न प्रपत्र का संधारण, क्लोज बटन दबाना, ईवीएम व प्रपत्र सील करना सहित समस्त चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप