रामगढ़ में अंतर्राज्यीय चेकनाका से 1.95 लाख रुपये जब्त, एसपी ने किया निरीक्षण

 




रामगढ़, 23 मार्च (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रामगढ़ पुलिस प्रशासन ने जिले की सारी सीमाओं को सील कर दिया है। रामगढ़ जिले की सीमा पश्चिम बंगाल राज्य से भी सटी हुई है। एसपी ने बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकागढ़ा अवस्थित अंतर्राज्यीय चेकनाका का औचक निरीक्षण किया।

चेकनाका पर जांच के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। शुक्रवार की देर रात इस अंतर्राज्यीय चेकनाका के पास एक गाड़ी से 1.95 लाख रुपये भी जब्त किए गए। शनिवार को एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गाड़ी से मिली इस रुपये की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वह पैसा रामगढ़ जिले से पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार से अधिक की रकम ले जाने की अनुमति नहीं है। फिर किन परिस्थितियों में उस रुपए का ट्रांजेक्शन किया जा रहा था। उसके दस्तावेज पुख्ता है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश /चंद्र प्रकाश