श्रीनगर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना की चेतावनी दी गई
श्रीनगर, 17 जनवरी (हि.स.)।
श्रीनगर मौसम विभाग श्रीनगर ने शनिवार को एक विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें आने वाले दिनों में केंद्र शासित प्रदेश में बारिश की संभावना की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को मौसम आंशिक रूप से या आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है साथ ही कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 19 से 20 जनवरी तक मौसम आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है जिसमें पूरे क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को आंशिक रूप से या आम तौर पर बादल छाए रहेंगे साथ ही कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी की शाम से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद है। जिसमें 23 और 24 जनवरी के बीच अधिकांश जगहों पर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होगी। इस अवधि के दौरान चिनाब घाटी पीर पंजाल रेंज और दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों के कुछ जिलों में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA