भाजपा ने जम्मू में चुनाव सुधार और एसआईआर पर की बैठक
जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में चुनाव सुधार और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर एक व्यापक बैठक की। सत शर्मा अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर भाजपा और सांसद (राज्यसभा) अशोक कौल महासचिव (संगठन) जम्मू-कश्मीर भाजपा ने बैठक की अध्यक्षता की।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी इस विषय पर एक प्रमुख संसाधन व्यक्ति के रूप में वर्चुअल मोड के माध्यम से विचार-विमर्श में शामिल हुए। बैठक में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी प्रवक्ता और अन्य वरिष्ठ एवं प्रमुख नेता उपस्थित थे। बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से चुनाव सुधार और एसआईआर के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन भी देखा और इस मुद्दे पर अधिक स्पष्टता के लिए सवाल उठाए।
बैठक को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने रेखांकित किया कि भाजपा हमेशा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के लिए मजबूती से खड़ी रही है जो भारत के लोकतंत्र की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि संसद बहस और चर्चा का सर्वोच्च मंच है और भाजपा ने कभी भी चुनाव सुधार सहित किसी भी मुद्दे से परहेज नहीं किया है।
सत शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि एसआईआर एक संवैधानिक और नियमित प्रक्रिया है जो अनुच्छेद 324, 325, 32 के तहत चुनाव आयोग को सौंपी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता